Mr. & Mrs. Mahi Review : इमोशंस से भरी है जान्हवी और राजकुमार की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, जानें क्या है फिल्म की कहानी
Mr. & Mrs. Mahi Review : जान्हवी और राजकुमार राव की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। आइये जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी।
Mr. & Mrs. Mahi Review : मुंबई : फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक बार फिर फिल्ममेकर करण जौहर ने जाह्नवी पर भरोसा जताया है। शरण शर्मा के निर्देशन में बनी यह एक रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे एक बार सिनेमाघरों में देखना तो बनता है। फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की पृष्ठभूमि भले क्रिकेट की हो लेकिन ये कहानी प्रेम की है, त्याग की है, घमंड और अहंकार की भी है। और है, क्रिकेट की 22 गज की पिच नापकर दो पीढ़ियों के बीच बने फासले को पूरी करने की। बॉलीवुड के दो टैलेंटेड स्टार राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं।
फिल्म की कहानी
यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। फिल्म की कहानी एक कुंठित इंसान पर बेस्ड है, जो दूसरों की सफलता नहीं देख पाता है। उसे जलन होती है, वह काफी सेल्फिश बन जाता है और उस इंसान की भूमिका राजकुमार निभाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका नाम महेंद्र ‘माही’ अग्रवाल है। जो बनना तो एक क्रिकेटर चाहता है, लेकिन बन कुछ और जाता है। महेंद्र के पिता की भूमिका में आपको दिग्गज अभिनेता कुमुद मिश्रा नजर आएंगे। कई कोशिशों के बाद भी, महेंद्र का सेलेक्शन नहीं हो पाता है और उसके पिता उसे अपनी स्पोर्ट्स की दुकान में बैठा देते हैं। महेंद्र का एक छोटा भाई भी है, जो एक टीवी स्टार है। जिसके स्टारडम से उसके पिता काफी खुश रहते हैं, और महेंद्र को जलन होती है। खैर, महेंद्र की शादी महिमा ‘माही’ अग्रवाल से हो जाती है, जिसकी भूमिका में आपको जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। महिमा के आते ही महेंद्र की जिंदगी बदल जाती है। महिमा भी बचपन से क्रिकेटर बनना चाहती थी, लेकिन वह अपने पिता की वजह से डॉक्टर बन जाती है। एक तरफ अपने पिता की वजह से महेंद्र क्रिकेट नहीं खेल पाता, तो वहीं दूसरी तरफ अपने पिता की वजह से महिमा को भी क्रिकेट छोड़ना पड़ता है। अब वो सिर्फ क्रिकेट देखकर ही खुश हो जाती है. कैसे इन दो अलग-अलग मगर एक जैसे लोगों की शादी होती है और कैसे इनके अंदर का क्रिकेटर जागकर, फील्ड पर चौकों-छक्कों की बरसात करता है, ये आपको फिल्म देखने पर पता चलेगा।
क्रिकेट प्रेमियों को बता दें, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का महेंद्र सिंह धोनी से कोई कनेक्शन नहीं है. मिसेज माही ने बल्ला सिर्फ शॉट मारने के लिए उठाया है। उनका क्रिकेट खेलने से कोई लेना देना नहीं है. हां वो शॉट्स मारने के पोज करते हुए अच्छी लगी हैं. फिल्म में गाने ज्यादा नहीं हैं लेकिन जितने हैं वो सूटेबल हैं और सुनने में अच्छे लगेंगे। संगीत की बात करें तो आदेश श्रीवास्तव, विशाल मिश्रा, तनिष्क बागची निश्चित रूप से आपको सुकून पहुंचाएंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह काफी मनोरंजक फिल्म है।