I.N.D.I.A के सांसद राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, दिल्ली सेवा विधेयक पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी है। आज लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा होगी तो फिर से सदन के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्षी गठबंधन के सांसद आज मणिपुर मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम राष्ट्रपति से सुबह 11.30 बजे मिलेंगे। हम मणिपुर के हालात के बारे में राष्ट्रपति को सूचित करना चाहते हैं और राज्य के दौरे के अपने अनुभव उनके साथ साझा करेंगे।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा आज हम
से मिलेंगे और राष्ट्रपति को मणिपुर की स्थिति और यात्रा के अनुभवों से अवगत कराएंगे। मणिपुर हिंसा की जमीनी स्थिति का आकलन करने गए आइएनडीआइए के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 29- 30 जुलाई को लौटा है।
विपक्ष नहीं जा सकता पश्चिम बंगाल और राजस्थान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि ‘विपक्षी नेता मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार ही नहीं हैं। वह संसद की चर्चा में भाग नहीं ले रहे हैं और सिर्फ चर्चा से भाग रहे हैं। विपक्ष संसद को गंभीरता से नहीं ले रहा। विपक्ष मणिपुर तो जा सकता है लेकिन पश्चिम बंगाल और राजस्थान नहीं जा सकता’ |
हम न ही NDA और न ही I.N.D.I.A के साथ
तेलंगाना के सीएम केसीआर ने खोले अपने पत्ते, कहा- हम न ही NDA और न ही I.N.D.I.A के साथ
तेलंगाना के सीएम केसीआर ने दोनों गठबंधनों के बारे में कहा कि लोगों ने एनडीए और इंडिया एलायंस को देखा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि नया भारत क्या है? उन्होंने 50 साल तक शासन किया लेकिन कुछ नहीं बदला है। अब बदलाव की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बदलाव लाने में मीडियाकर्मी योगदान दें।