MP Train Accident News : MP के खंडवा में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, 200 मीटर तक बिना इंजन दौड़ी ट्रेन
MP Train Accident News : MP के खंडवा में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां खंडवा जंक्शन पर आज सुबह मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
MP Train Accident News : खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां खंडवा जंक्शन पर आज सुबह मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान मेन लाइन का यातायात प्रभावित हो गया है। दक्षिण की ओर जाने वाला मुख्य रुट होने के कारण कई गाड़ियों को दूसरे स्टेशन पर रोका गया है। वहीं रेलवे का अमला ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटा है। बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी बगैर इंजन के 200 मीटर तक दौड़ गई थी।
OHE पोल हुआ क्षतिग्रस्त
मालगाड़ी के बिना इंजन 200 मीटर तक दौड़ जाने के कारण OHE पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद एक नंबर और 6 नंबर प्लेट लाइन पर यातायात बाधित हो गया। घटना के कारण तीन नंबर लाइन पर हावड़ा मेल खड़ी है। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी जो खंडवा जंक्शन से गुजरने वाली थीं, उन्हें आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडवा रेलवे स्टेशन जंक्शन होने के कारण कई राज्यों की ट्रेनें गुजरती है। मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण इटारसी-भुसावल का दोनों तरफ का यातायात प्रभावित हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे का अमला ट्रैक को चालू करने में जुटा हुआ है।