MP Railway News : भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेसवे सहित कई ट्रेनें निरस्त, रेलवे ने बताई वजह
![MP Railway News](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/05/d11501cb-de6a-43b5-9050-473c7ded76f4-1024x576.jpg)
MP Railway News : पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड के असलाना स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर कुछ यात्री गाडियों को निरस्त किया गया है। जिसके बाद रेलवे ने इसकी वजह बताई है।
MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेसवे सहित कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रेलवे ने इन ट्रेनों को निरस्त करने के पीछे की वजह भी बताई है। रेलवे ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड के असलाना स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन नॉन इंटरलॉकिग कार्य के चलते 10 गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
– ट्रेन 01885 बीना-दमोह पैसेजर 10 मई से 20 मई तक एवं ट्रेन 01886 दमोह-बीना पैसेजर 11 मई से 21 मई तक निरस्त रहेगी।
– ट्रेन 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू 10 मई से 20 मई तक एवं ट्रेन 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू 10 मई से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
– ट्रेन 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 10 मई से 20 मई तक एवं गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 मई से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
– ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 मई से 20 मई तक एवं गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 मई से 21 मई तक निरस्त रहेगी।
– ट्रेन18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 09 मई से 19 मई तक एवं गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 मई से 21 मई तक निरस्त रहेगी।