Sun. Sep 14th, 2025

MP News : कांग्रेस-BJP में फिर उलटफेर, इन कांग्रेसियों ने ज्वाइन किया BJP…

MP News :

MP News : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी है। इस बार MP के तीन कोंग्रेसियों के BJP में शामिल होने की खबर सामने आयी है।

MP News : भोपाल : पिछले कुछ दिनों से हो रहा कांग्रेस-BJP के बीच नेताओं के उलटफेर का सिलसिला अभी भी बरक़रार है। आज यानि 11 मार्च को मध्यप्रदेश के 3 नेताओं के BJP में शामिल होने की खबर सामने आयी है, जिनमें 2 पूर्व विधायकों के नाम शामिल है। कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, शिवदयाल बागरी और जिला उपाध्यक्ष कमरुद्दीन सहित कई नेताओं ने बीजेपी का हाथ थाम लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित बीजेपी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

भाजपा की तरफ से किया गया पोस्ट
भाजपा प्रदेश की तरफ से एक पोस्ट की गई। इसमें बताया गया था कि, भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में मुख्यमंत्री @दरमोहनयादव51 जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @वदशरमबजप तथा न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. @दरनरोत्तंमिश्रा की उपस्थिति में कांग्रेस से पूर्व विधायक श्री अरुणोदय चौबे एवं श्री शिवदयाल बागरी तथा जिला उपाध्यक्ष कमरुद्दीन जी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री @नरेन्द्रमोदी जी के नेतृत्व में विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों तथा संगठन की रीति-नीति तथा विचारों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

टिकट मिलने के बाद किया चुनाव लड़ने से इंकार
बता दें कि BJP के पूर्व नेता दीपक जोशी ने चुनाव से पहले कांग्रेस जॉइन की थी। उनके भी वापस आने की संभावना थी। लेकिन, संगठन की नाराजगी के चलते उन्हें बीजेपी ने वापस पार्टी में नहीं लिया। चौंकाने वाली बात ये भी है कि कांग्रेस सरकार लोकसभा सीट से अरुणोदय चौबे को टिकट दे रही थी। लेकिन, चौबे ने एक दिन पहले ही चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। इसके दूसरे दिन यानी आज वे बीजेपी में शामिल हो गए।

About The Author