Mon. Sep 15th, 2025

MP News: पं प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा के लिए सांसद नवनीत राणा ने अमिश शाह को लिखा पत्र

MP News: अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने और बदनाम करने की धमकी से भरा एक पत्र मिला है। जिसके बाद महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद नवनीत रवि राणा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग करते हुए उन्हें पत्र लिखा है।

सीहोर से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी और बदनाम करने का पत्र मिलने का मामला सामने आया है. जब इसकी जानकारी सामने आई तो महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग करते हुए उन्हें पत्र लिखा है. लोकसभा सदस्य ने चर्चित कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा लेकर गए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा, जिसका जवाब भी आया है।

बताया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी और बदनाम करने का जो पत्र मिला है, उसमें किसी का नाम और मोबाइल नंबर नहीं है। पत्र को लेकर महाराष्ट्र के लोकसभा सदस्य ने सुरक्षा की मांग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर की है। धमकी भरे पत्र के मामले में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कुबेरेश्वर धाम समिति सदस्य समीर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्र मिला था, जिसको लेकर लोकसभा सदस्य को जानकारी लगी तो उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग की है। जिस पर उन्होंने पत्र का जवाब दिया है। इससे पहले भी अमरावती में चिट्ठी मिली थी एक बार फिर चिट्ठी मिली जिसको लेकर लोकसभा सदस्य ने पत्र लिखा है।

 

10 फरवरी को आया जवाब…
संसद सदस्य नवनीत राणा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 23 दिसंबर को पंडित प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा था। इस पत्र के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10 फरवरी को संसद सदस्य के साथ पत्राचार किया है।

 

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथा और रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर देश और दुनिया में प्रख्यात हैं। उनकी कथाओं में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वहीं, कथावाचक प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष लेने और दर्शन करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

About The Author