Fri. Nov 14th, 2025

MP News: राम भक्ति में लीन हुए कैदी, जेल में सुंदरकांड का किया पाठ

MP News: जिला जेल में सुंदरकांड पाठ करवाया गया। जिसमें हर धर्म के कैदियों ने शामिल होकर रामरस का आनंद लिया। जेल में विशेष रूप से आयोजित सुंदरकांड में कैदी श्रीराम की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

MP News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश में उत्साह और जश्न का माहौल है। सभी लोग राम की भक्ति में लीन हैं. खंडवा जिला जेल में रविवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसी तरह अलीराजपुर जिला जेल में भी सुंदरकांड पाठ और भजन कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान सभी कैदी राम की भक्ति में लीन नजर आए। वहीं, जेल परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इधर, दमोह जिले के हटा उपजेल में श्रीराम कथा सहित कई धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।

जिला जेल में सुंदरकांड पाठ करवाया गया। जिसमें हर धर्म के कैदियों ने शामिल होकर रामरस का आनंद लिया। जेल में विशेष रूप से आयोजित सुंदरकांड में कैदी श्रीराम की भक्ति में लीन दिखाई दिए। आयोजन को लेकर जेलर अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि जेल परिसर में सुंदरकांड का आयोजन रखा गया, जिसमें सभी धर्म के कैदियों ने शामिल होकर भक्तिरस का आनंद लिया।

About The Author