Sun. Sep 14th, 2025

MP News : मध्‍यप्रदेश सरकार का युवाओं को तोहफा, मुख्यमंत्री ने किया दो नए विश्वविद्यालयों को लॉन्च…

MP News :

MP News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को खास तोहफा दिया है। उन्होंने राज्य में 2 नए विश्वविद्यालयों को डिजिटली लॉन्च किया है।

MP News : भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज प्रदेश को कई सौगातें दी, उन्होंने राजधानी भोपाल से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत की तो खरगोन पहुंचकर प्रदेश को दो नए विश्वविद्यालयों की सौगातें दी, मुख्यमंत्री ने खरगोन में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय और गुना में क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया, उन्होंने इसके अलावा 3 सिंचाई परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।

इन नए विश्वविद्यालयों के लॉन्च से, शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय आरंभ होगा। ये विश्वविद्यालय छात्रों को एक प्रौद्योगिकी संचालित और उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करेंगे। इन विश्वविद्यालयों के साथ, छात्रों को गुणवत्ता से भरपूर शिक्षा का अवसर मिलेगा जो उन्हें विशेषज्ञता और नवाचार में विशेषज्ञ बनाएगा।

साथ ही शिक्षा का नया अध्याय आरंभ होगा, जो छात्रों को नई तकनीकों और अनुसंधान के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने का मौका देगा। गुना और खरगोन में बड़ी यूनिवर्सिटी के आने से छात्रों को विशेष स्तर पर अध्ययन करने का मौका मिलेगा। जिससे वे विभिन्न विषयों में विशेषज्ञता प्राप्त करने का माध्यम प्राप्त कर सकेंगे।

भावुक हुए सीएम यादव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भावुक हो गए और उन्होंने वहां उपस्थित स्टूडेंट्स को अपने विद्यार्थी जीवन की बातें शेयर की, उन्होंने कहा कि मैं भी जब पढ़ता था तब महसूस होता था कि विश्वविद्यालय इतनी दूर दूर क्यों होते हैं? क्या शिक्षा ग्रहण करने वाला विद्यार्थी कोई पाप कर रहा है जो उसे दूर दूर जाने की सजा मिल रही है।

शुरू होगी बस सेवा
MP के मुख्यमंत्री ने क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय का डिजिटल शुभारंभ करते हुए कहा कि अब गुना, अशोकनगर, शिवपुरी के छात्रों को ग्वालियर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी उन्हें वहीं डिग्री मिल जाएगी, किसी भी बात के लिए बाहर नहीं भागना पड़ेगा, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि अब सरकार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की अपनी बसें होंगी जिससे स्टूडेंट्स को यातायात की सुविधा मिलेगी, वो क्यों अपने वाहनों से कॉलेजों तक आयें।

दी जाएगी पायलट ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बीमार गरीब या किसी भी जरुरतमंद के लिए एयर एम्बुलेंस सुविधा की शुरुआत कुछ दिन पहले की है, अब चूंकि इतनी हवाई सेवा शुरू हुई है तो पायलट भी तो चाहिए, इसलिए हमने तय किया है कि अब हमारे विश्व विद्यालयों और कॉलेजों में पायलट ट्रेनिंग कोर्स भी शुरू होंगे, जैसे हमने कृषि को पढ़ाई सभी विश्वविद्यालयों में कराने का फैसला लिया है वैसे ही अब पायलट ट्रेनिंग भी होगी।

717 करोड़ की लागत की परियोजनायें –
2 नए विश्वविद्यालयों का डिजिटल लॉन्च
• क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन
• क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना

3 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण
• पीपरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना
• बलकवाड़ा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना
• चौंडी जामन्या माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना

About The Author