Mon. Jul 21st, 2025

MP News: कियोस्क संचालक के साथ किया गया लूट, मारपीट कर डेढ़ लाख कैश और लैपटॉप लूटकर भागे बदमाश

MP News: कियोस्क संचालक रामू शाम 6.30 बजे इमली चौक पर स्थित सेंटर बंद कर बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने नागाजी तालाब के गेट के सामने उसकी डंडे व लात-घूसों से पिटाई कर दी। एक बदमाश उसके हाथ से बैग छीनकर भाग गया। वहीं तक दो बदमाश उसकी पिटाई करते रहे।

MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले लूटमार और मारपीट का मामला सामने आया है, जहां तीन बदमाश कियोस्क संचालक के साथ मारपीट कर डेढ़ लाख कैश और लैपटॉप लूट कर फरार हो गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात पोरसा कस्बे की है। बताया जा रहा है कि कियोस्क संचालक रामू शाम 6.30 बजे इमली चौक पर स्थित सेंटर बंद कर बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने नागाजी तालाब के गेट के सामने उसकी डंडे व लात-घूसों से पिटाई कर दी। एक बदमाश उसके हाथ से बैग छीनकर भाग गया। वहीं तक दो बदमाश उसकी पिटाई करते रहे।

वारदात के बाद जब बैग लेकर भागने वाला बदमाश काफी दूर निकल गया, उसके बाद उसके अन्य दो साथी भी मौके से फरार हो गए। मारपीट से कियोस्क संचालक घायल हो गया है। लूट की यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल अवस्था में युवक पोरसा थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के मुताबिक लूटे गए बैग में डेढ़ लाख रुपए, लैपटॉप, आधार कार्ड और दुकान की चाबी रखी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और डकैती की धारा के तहत मामला दर्ज किया और फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

About The Author