Sun. Sep 14th, 2025

MP News : MP के पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, अब तक 11 लोगों के मरने की खबर

MP News :  MP के हरदा एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गयी जिसमे 11 लोगों की मौत की खबर सामने आयी है और कई लोगों के घायल होने की सम्भावना है।

 

मध्यपदेश के हरदा जिले में मंगलवार की दोपहर एक भीषण हादसा हो गया जिसमे एक पटाखा फैक्ट्री में जमकर आग लग गयी। हादसा इतना ज़ोरदार था की इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी और 74 से ज़्यादा लोग झुलस गए। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। सभी घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफेर किया गया है। हादसे में चश्मदीदों का कहना है कि फैक्ट्री में अभी भी रुक रुककर धमाके हो रहे हैं जिससे राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित हुए और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ब्लास्ट से आस पास के इलाके भी दहल गए हैं जिसने आस पास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा ब्लास्ट को लेकर आपात बैठक बुलाई। साथ ही मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को हरदा रवाना होने के निर्देश दिए। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार ही उठाएगी। वहीं, आसपास के सात जिलों से फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस हरदा पहुंच गई हैं।

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलग-अलग जिलों से पहुंच गई हैं. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गृह सचिव से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है।

प्रधानमंत्री ने भी जताया दुःख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुःख जताया है और सभी घायल लोगों के जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से प्रत्येक मृतक के रिश्तेदार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

About The Author