Sun. Sep 14th, 2025

MP News : ‘हाथ’ का साथ छोड़, कमल नाथ के करीबी सहित 64 ने ग्रहण की BJP की सदस्यता…

MP News :

MP News : एक के बाद एक कांग्रेसियों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला अब भी जारी है। इस बार कमल नाथ के करीबी जफर सहित 64 लोगों ने BJP को ज्वाइन कर लिया है।

MP News : भोपाल : लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है, और ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। इस बार कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं में अब कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस प्रवक्ता सैय्यद जफर का नाम भी जुड़ गया है। छिंदवाड़ा जिले से आने वाले सैय्यद जफर BJP में शामिल हो गए हैं। सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। सैय्यद जफर समेत करीब 64 नेता कांग्रेस छोड़कर आज बीजेपी में शामिल हुए हैं, ऐसे में यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।

जफर का पार्टी छोड़ना सबसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
सैयद जफर का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। वे छिंदवाड़ा से आते हैं। उनकी गिनती कमलनाथ और नकुलनाथ के करीबियों में होती थी। वे छिंदवाड़ा में बड़ा मुस्लिम चेहरा माने जाते हैं। उनसे पहले भी जिले के कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने किया सभी का स्वागत
सैय्यद जफर के अलावा उज्जैन जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल, दमोह और रीवा जिले के कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं। सैय्यद जफर के BJP में आने पर वीडी शर्मा ने कहा ‘कमलनाथ के मीडिया सलाहकारों में तीन लोग थे, दो पहले आ गए थे, आज जफर भी शामिल हुए है, उनका मैं स्वागत करता हूं, इसके अलावा 64 और नेता बीजेपी में आए हैं, सभी का परिवार में स्वागत है। मोदीजी के नेतृत्व में जिन्होंने विश्वास जताया है हम साथ मिलकर काम करेंगे, हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य पूरा करेंगे।’

About The Author