Wed. Jul 2nd, 2025

MP News : शराब की भट्ठी से 59 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त, लगातार घंटों तक कराया जाता था काम

MP News

MP News : MP में एक शराब भट्टी से कई बाल मजदूरों को मुक्त कराने की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि इन सभी बाल मजदूरों को कई घंटों तक काम कराया जाता था।

MP News : रायसेन : मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल से केवल 25 किलोमीटर दूर स्थित रायसेन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक शराब भट्टी से कई बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है। बता दें कि रायसेन की शराब की भट्टी में काम कर रहे कुल 59 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। इस संबंध में रविवार को एक विज्ञप्ति जारी की गई।

इसमें बताया गया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (PCPCR) ने बचपन बचाओ आंदोलन (BBA) के साथ मिलकर शनिवार को सोम डिस्टिलरी पर कार्रवाई की। दरअसल, एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो के नेतृत्व में एक टीम ने सोम डिस्टिलरी से 59 बच्चों को बचाया।

रसायनों से खराब हुए हाथ
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मामले में काम करने से बच्चों के हाथों में हानिकारक रसायन और अल्कोहल से जलने के निशान पाए गए। इस काम के लिए बच्चों को महज 200 से 400 रुपये दिए जाते थे। नियोक्ता इन बच्चों को रोजाना स्कूल बस में भेजता था और उनसे प्रतिदिन 12-14 घंटे काम कराया जाता था।’’ वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मामले का संज्ञान लिया और बड़ा एक्शन लेते हुए चार आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि प्रशासन की आंखों के नीचे मासूम बच्चों से शराब फैक्ट्री में काम करवाया जा रहा था। रसायनों के चलते बच्चों के हाथ और तलवे तक गल गए थे। वहीं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की टीम ने बच्चों को रेस्क्यू करवाया। उन्होंने बच्चों को गायब करने का आरोप भी लगाया।

About The Author