Thu. Jul 3rd, 2025

MP Loksabha Election : मध्यप्रदेश की 9 सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान आज, सुबह 9 बजे तक हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

Loksabha Election :

MP Loksabha Election : मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। MP में सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 12.62 रहा है।

MP Loksabha Election : भोपाल : लोकसभा चुनाव के चलते सागर लोकसभा क्षेत्र में सात मई यानी मंगलवार को मतदान हो रहा है। सागर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सागर जिले की पांच विधानसभा सागर, सुरखी, नरयावली, बीना, खुरई और विदिशा जिले की विधानसभा कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद शामिल हैं। तीसरे चरण के मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र में 2077 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में 17 लाख 45 हजार 690 मतदाता अपने मतधिकर का प्रयोग करेंगे। तीसरे चरण के इस चुनाव के लिए मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।

सुबह 7 बजे से लगी हैं कतारें
मतदान के लिए सुबह 7 बजे से पहले ही लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गईं थी। सागर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 12.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इन जिलों में हुआ इतने प्रतिशत मतदान
बैतूल- 15.97 प्रतिशत
भिंड- 12.23 प्रतिशत
भोपाल-13.61 प्रतिशत
गुना- 16.43 प्रतिशत
ग्वालियर-12.75 प्रतिशत
मुरैना-12.43 प्रतिशत
राजगढ़-16.57 प्रतिशत
सागर-14.58 प्रतिशत
विदिशा-15.85 प्रतिशत

राजगढ़ में सबसे अधिक मतदान
वहीं अगर मध्य प्रदेश की 9 सीटों की बात करें तो 2 घंटे में 12.62% मतदान हुआ है। बैतूल में 15.97, भिंड में 12.23, भोपाल में 13.61, गुना में 16.43, ग्वालियर में 12.75, मुरैना 12.43, राजगढ़ में 16.57, सागर में 15.58 और विदिशा में 15.85 फीसदी मतदान हुआ है।

About The Author