MP Loksabha Election : MP में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज, 6 सीटों पर वोटिंग जारी

MP Loksabha Election : मध्यप्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है। MP में 6 लिए मतदान जारी है।
MP Loksabha Election : भोपाल : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। MP में लोकसभा की 6 सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश की 6 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा होशंगाबाद में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज यानि 26 अप्रैल को हो रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने 25 अप्रैल को बताया कि 6 लोकसभा की 47 विधानसभा में वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 80 उम्मीदवार हैं. इनमें 75 पुरुष, 4 महिला और 1 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार सतना में 19 हैं। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा।
इतने मतदाता करेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1 करोड़ 11लाख 62 हजार 460 वोटर वोट करेंगे। इनमें एक लाख 18 हजार दिव्यांग वोटर हैं. इस चरण में 64703 मतदाता 85 साल और उससे ऊपर की उम्र के हैं। 1108 उम्मीदवार 100 साल और उससे ऊपर की उम्र के हैं। 13230 वोटर सर्विस क्लास के हैं. जबकि, 3 लाख 29 हजार 317 वोटर 18-19 साल के हैं।
मध्य प्रदेश की छह सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.82 फीसदी मतदान हुआ है। होशंगाबाद में सबसे अधिक 15.95 फीसदी मतदान हुआ है।
किस सीट पर कितने फीसदी मतदान?
दमोह: 13.34
होशंगाबाद: 15.95
खजुराहो: 13.44
रीवा: 13.44
सतना: 13.59
टीकमगढ़: 13.36