MP Fire News : समर कैम्प के दौरान स्कूल में लगी आग, बचाव अभियान जारी
MP Fire News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक स्कूल में आग लगने की खबर सामने आई है। सूचना मिलते ही बच्चों के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है।
MP Fire News : ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां ग्वालियर में आज गुरुवार की सुबह एक स्कूल में भीषण आग लग गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल में समर कैंप चल रहा था, लेकिन अचानक उसी दौरान स्कूल में आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद से भगदड़ मच गई और कई बच्चे फंस गए। सूचना मिलते ही लोगों ने तुरंत बचाव अभियान चलाते हुए बच्चों का सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से स्कूल में आग भड़की। स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग की गाड़ी ने स्कूल में लगी आग पर काबू पाया। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर की है।