MP Election Result 2023: चुनाव जीतने के बाद शिवराज का पहला इंटरव्‍यू, बोले- मैं सीएम के बारे में नहीं सोचता

MP Election Result 2023: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किए गए। प्रदेश में बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं। वहीं, कांग्रेस के पास सिर्फ 66 सीटें आई। प्रदेश में अब मुख्‍यमंत्री चेहरा कौन होगा, इसको लेकर फैसला पीएम मोदी करेंगे।

MP Election Result 2023: भोपाल: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है। प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है। बीजेपी को 163 सीटें मिली है तो वहीं, कांग्रेस के हाथ 66 सीटें आई हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान में भी बीजेपी को जीत मिली है। मध्‍य प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान को मुख्‍यमंत्री चेहरे का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

पीएम मोदी ने नहीं लिया शिवराज का नाम
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिल्ली में संबोधित किया है। उन्होंने तीन राज्यों में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। हालांकि सबसे अहम बात यह रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक बार फिर भी सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं लिया है। ऐसे में यह संकेत मिल रहे हैं कि क्या एमपी में इस बार नए चेहरे को मौका मिलेगा।

पीएम मोदी करेंगे फैसला
प्रधानमंत्री मोदी मध्‍य प्रदेश के सीएम चेहरे का फैसला करेंगे। दरअसल, पीएम मोदी ने तीन राज्‍यों के नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं लिया है, लेकिन मध्‍य प्रदेश बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान को सीएम पद का प्रबल दाबेदार माना जा रहा है।

लाड़ली बहना योजना का एमपी में असर
माना जा रहा है कि मध्‍य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के बल पर बीजेपी को जीत मिली है। 17 नवंबर को हुए मतदान में महिलाओं ने सबसे ज्‍यादा वोट‍िंग की थी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी सबसे ज्‍यादा वोटिंग हुई। माना जा रहा है कि महिलाओं और ग्रामीण इलाकों के वोट इस चुनाव में निर्णायक रहे, क्‍योंकि महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना का लाभ मिला है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews