MP Election 2023 :टिकट मिलने की ख़ुशी बदल गई मातम में, बीजेपी नेता की हुई मौत

MP BJP leader Shama Pathan death: सीहोर। मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के एक दिन बाद बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में एक चरण पर 17 नवंबर को चुनाव होने वाले है। सभी पार्टियां चुनाव को लेकर तैयार हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची का इंतजार है तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी द्वारा चौथी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इसी बीच अपने नेता को टिकट मिलने का जश्न मना रहे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता की अचानक मौत हो गई है।
MP BJP leader Shama Pathan death: दरअसल, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष शमा पठान ने कस्बा क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी की और कार्यकर्ताओं के साथ बम फटाके फोड़े। इसी दौरान पटाखे खत्म होने पर नजदीकी पिपलिया मीरा में आतिशबाजी सामग्री लेने के लिए निकले और तबीयत बिगड़ने पर अचानक रास्ते में मौत हो गई। अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष पठान सोमवार शाम सीहोर विधानसभा सीट से सुदेश राय के भाजपा प्रत्याशी घोषित होने पर जश्न मना रहे थे, तभी अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता की मौत से खुशी का माहौल शोक में तब्दील हो गया।