Wed. Jul 2nd, 2025

MP Election 2023: चुनाव प्रचार थमने के बाद भी बसपा प्रत्याशी ने किया प्रचार, अधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

MP Election 2023: मुरैना विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राकेश रुस्तम सिंह चुनाव प्रचार थमने के बाद भी अपने काफिले के साथ झंडा लगाकर जन संपर्क कर रहे थे।

MP Election 2023: प्रदेश में शाम 6 बजे से चुनावी प्रचार थम गया है। अब प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार जनसंपर्क कर सकेंगे। किसी भी प्रकार की चुनावी रैली, जुलूस, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग, संभाएं करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। लेकिन इसके बाद भी मुरैना जिले में बसपा प्रत्याशी झंडा लगाकर शहर में प्रचार कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मुरैना विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राकेश रुस्तम सिंह चुनाव प्रचार थमने के बाद भी अपने काफिले के साथ झंडा लगाकर जन संपर्क कर रहे थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बसपा प्रत्याशी का वाहन शहर के प्रमुख मार्गाें से जाते हुए नजर आ रहा है, जिसमें पार्टी का झंडा लगा हुआ है। इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। वहीं, अब मामले में निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

About The Author