Loksabha Election रिजल्ट से पहले कांग्रेस का बड़ा दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को मिल रही 332 सीटें

Loksabha Election : एमपी कांग्रेस ने दावा किया कि इन चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगी दल ‘400 पार’ के दावे के उलट 200 से भी कम सीटों पर सिमटकर रह जाएंगे।

भोपाल: Loksabha Election के लिए अंतिम चरण का मतदान शेष है। शनिवार 01 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा और 04 जून को चुनाव नतीजे आएंगे। इसी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस चुनाव में इंडी गठबंधन की बड़ी जीत का दावा किया है और कहा है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल ‘400 पार’ तो छोड़िए, 200 से भी कम सीटों पर सिमटकर रह जाएंगे।

इतना ही नहीं, एमपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लोकसभा चनाव 2024 के फाइनल अनुमान का आंकड़ा भी पोस्ट किया है। इसमें एमपी कांग्रेस ने कहा है कि इंडी गठबंधन को देशभर में 332 सीटें मिल रही हैं तो वहीं बीजेपी गठबंधन को मात्र 196 सीटें मिल रही हैं, वहीं अन्य को 21 सीटें मिल सकती हैं। साथ में यह भी कहा गया है कि इसमें 05 सीटें ऊपर-नीचे हो सकती हैं। इसके साथ ही एमपी कांग्रेस ने अपनी इस पोस्ट में नीचे लिखा कि 4 तारीख आ रही है, नई सरकार ला रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews