Tue. Jul 22nd, 2025

MP Board Result 2024 : MP बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, दसवीं में अनुष्का अग्रवाल तो बारहवीं में जयंत यादव ने किया टॉप

MP Board Result 2024 :

MP Board Result 2024 : MP बोर्ड्स का रिजल्ट आज जारी हो चुका है। MP में जहां दसवीं में अनुष्का अग्रवाल ने बाजी मारी तो वहीं बारहवीं में जयंत यादव ने प्रदेश में टॉप किया है।

MP Board Result 2024 : भोपाल : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, भोपाल (MPBSE) ने आज एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट अनाउंस कर दिया है। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के साथ ही करीब 16 लाख विद्यार्थियों का इंतजार भी खत्म हो गया है। इस बीच, दोनों कक्षाओं के टॉपर्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। इस साल MP बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी-मार्च में हुई थी। MP बोर्ड 10वीं परीक्षा में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है। वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में शाहजहांपुर के जयंत यादव ने टॉपर्स लिस्ट में नाम रोशन किया है।

एमपी बोर्ड 12वीं बोर्ड एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किए गए थे, वहीं 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी को शुरू होकर 28 फरवरी 2024 तक चली थी। इस साल 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28% और 10वीं कक्षा के परिणाम 63.29% रहे थे।

ये रहा दसवीं कक्षा का रिजल्ट
दसवीं की परीक्षा में इस वर्ष 58.10% नियमित परीक्षार्थी तथा 13.26% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 54.35% नियमित छात्र एवं 61.88% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। 8,21,086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 3,05,067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,69,863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2145 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4,77,075 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 58.10% रहा है। 100391 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है।

10वीं टॉपर की लिस्ट

1 अनुष्का अग्रवाल, मंडला 495/500
2 रेखा रेबारी, कटनी 493/500
3 इश्मिता तोमर, आगर मालवा 493/500
4 स्नेहा पटेल, रीवा 493/500
5 सौरभ सिंह, सतना 492/500
6 सौम्या सिंह,  रीवा 491/500
7 जोयल रघुवंशी,  विदिशा 491/500
8 अंकिता उरमलिया, जबलपुर 491/500
9 खुशबू कुमारी, मंडला 491/500
10 प्रगति असाटी, दमोह 490/500
11 श्रुति तोमर, मुरैना  490/500

ये रहा बारहवीं का रिजल्ट
बारहवीं की परीक्षा में इस वर्ष 64.49% नियमित परीक्षार्थी तथा 22.46% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 60.55% नियमित छात्र तथा 68.43% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। 623341 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 2,92,799 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,09,268 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 422 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4,02,489 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 64.49% रहा है।

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स

1 जयंत यादव, शाजापुर 487/500
2 कुलदीप मेवाड़ा, शाजापुर 486/500
3 निशा भारती, नरसिंहपुर 484/500

साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स

1 अंशिका मिश्रा 493/500
2 अंकित चौबे 491/500
3 गीता लोधी 490/500

कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स

1  मुस्कान दांगी 493/500
2  गरिमा जैन 483/500
3  गौरी जायसवाल 482/500

 

इस साल 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28% और 10वीं कक्षा के परिणाम  63.29% रहे थे।

About The Author