Fri. Dec 19th, 2025

MP Assembly Election 2023: बसपा ने किया 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, इनको मिला पार्टी से टिकट

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश। आगामी चुनाव की तैयारी के साथ बसपा ने अपनी के दूसरी सूची जारी कर 9 प्रत्याशियों के नाम पर टिकट की मुहर लगा दी है। प्रत्याशियों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की विधानसभा से बसपा की ओर से कमलेश दोहरे को प्रत्याशी बनाया गया है।

 

MP Assembly Election 2023: बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेशानुसार बसपा की जो दूसरी सूची जारी हुई है उसमें 9 प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं। इन प्रत्याशियों में जबलपुर पूर्व अनुसूचित जाति सीट से बालकिशन चौधरी, अमरपाटन (सतना) सामान्य सीट से छन्गेलाल कोल, भिण्ड सामान्य सीट से रक्षपाल सिंह कुशवाह, बैरसिया अ.जा. से विश्राम सिंह बौद्ध, सीहोर सामान्य से कमलेश दोहरे, सोनकच्छ अ.जा. एसएस मालवीय, घटिया अ.जा. से जीवन सिंह देवड़ा, गुन्नौर अ.जा. से देवीदीन आशू और चंदला अ.जा. से डीडी अहिरवार उर्फ दीनदयाल शामिल हैं।

About The Author