Fri. Nov 14th, 2025

MP Accident News : शादी की खुशियां बदली मातम में, कार-डंपर में भिड़ंत में दो महिलाओं की मौत

MP Accident News

MP Accident News : मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक कार और डंपर की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई।

MP Accident News : उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बताया जाता ही कि घटना में एक तेज रफ्तार वैन की ट्रक से टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, आठ लोग घायल हो गए। कार में एक ही परिवार लोग सवार थे। इस दुखद घटना के बाद परिवार के लोगों में शोक की लहर है। घायलों का इलाज चल रहा है। बता दें कि वैन खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर उन्हेल-नागदा रोड पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को हुआ।

शादी की खरीदारी करने गया था परिवार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उज्जैन के उन्हेंल तहसील का रहने वाला बाघेला परिवार रतलाम से खरीदारी करके घर लौट रहा था। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे डंफर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण पीछे से आ रही तेज रफ़्तार कार सीधा डंपर में जा घुसी। इस दर्दनाक घटना में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमें 2 बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है।

बाइक को बचाने में हुआ हादसा
नागदा-उन्हेल के बीच हरियाली ढाबे के सामने कार के आगे चल रहे डंपर चालक ने अचानक सामने से आए बाइक सवार को बचाने के लिए ब्रेक लगा दिया। बाइक चालक तो बच गया, लेकिन उसकी बाइक डंपर के नीचे आ गई। इसी बीच पीछे से तेजगति में आ रही बाघेला परिवार की कार डंपर से जा टकराई। तेज रफ्तार कार होने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार महिलाएं और बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं।

उन्हेल पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि जिन दो लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान सावित्री बाई (35) और पूजा (12) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित वैन में सवार थे।

About The Author