MP Accident News : सड़क दुर्घटना में दो BJP कार्यकर्ताओं की मौत, CM मोहन ने जताया शोक

MP Accident News :

MP Accident News : मध्यप्रदेश के गुना में एक सड़क दुर्घटना में दो BJP कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। बताया जाता है कि जिस कार से दुर्घटना हुई उसमें दो युवक सवार थे दोनों नशे की हालत में थे।

MP Accident News : गुना : मध्यप्रदेश के गुना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। MP के गुना में बीती रात हुई एक ह्रदय विदारक सड़क दुर्घटना में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कार्यकर्ता घायल हो गया, जिस समय दुर्घटना हुई उस समय केंद्रीय मंत्री और गुना संसदीय सीट के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में ही थे उन्हें खबर लगते ही वे तत्काल अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर्स से बात की, वे बहुत देर तक अस्पताल में रहे, दुर्घटना पर दुःख जताते हुए सिंधिया ने आज बुधवार के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए उधर सीएम डॉ मोहन यादव ने भी दुर्घटना पर दुःख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 12 बजे भाजपा के जिला मंत्री आनंद रघुवंशी और मोहनपुर पंचायत सरपंच के पति भाजपा नेता कमलेश यादव एबी रोड के किनारे खड़े होकर सरपंच संघ के अध्यक्ष भाजपा नेता मनोज धाकड़ का इन्तजार कर रहे थे तभी एक तेज रफ़्तार कार ने तीनों को रौंद दिया।

कमलसह यादव की घटनास्थल पर ही मौत
हादसे में कमलेश यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि आनंद रघुवंशी और मनोज धाकड़ को लोग जिला अस्पताल लेकर भागे, दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल ने आनंद को भोपाल और मनोज को इंदौर के लिए रेफर कर दिया इसी दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को ये सूचना लगी वे गुना में ही थे वे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर्स से बात की।

CM यादव ने जताया शोक
इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी शोक जताया है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा – गुना में BJP कार्यालय के सामने हुए भीषण कार दुर्घटना में गुना भाजपा जिला मंत्री आनन्द रघुवंशी (मगराना) एवं कमलेश यादव के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। इस दुर्घटना में घायल हुए साथी के उपचार की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें एवं घायल साथी को शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ करें।

पुलिस ने जप्त की कार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस कार से दुर्घटना हुई उसमें दो युवक सवार थे दोनों नशे की हालत में थे वे कैंट स्थित एक एकेडमी में पायलट की ट्रेनिंग ले रहे थे पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और इनका मेडिकल कराया है, पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है, जानकारी के मुताबिक सिंधिया दोनों मृतक नेताओं की अंत्येष्टि में शामिल होंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews