Mother’s Day 2024 : बॉलीवुड हस्तियों ने सेलिब्रेट किया मदर्स डे, अनोखे अंदाज़ में लुटाया मां पर प्यार
![Mother's Day 2024](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/05/cbe1fc26-d5be-494b-bd1e-fe73e28a80e4-1024x576.jpeg)
Mother’s Day 2024 : बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने आज मदर्स डे के मौके पर खास अंदाज़ में अपनी-अपनी माताओं को विश किया। इनमें शिल्पा शेट्टी और रश्मिका से लेकर कई हस्तियां शामिल हैं।
Mother’s Day 2024 : मुंबई : दुनिया भर में आज 12 मई को हर कोई मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। मदर्स डे के इस ख़ास दिन पर आम इंसान से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपनी मां को स्पेशल महसूस करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कई स्टार्स ने अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर कर उन पर प्यार लुटाया है। इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी, रश्मिका मंदाना समेत कई सेलेब्स शामिल हैं। aaiye देखते हैं कि इन हस्तियों ने किस तरह मनाया मदर्स डे।
शिल्पा शेट्टी ने साझा की तस्वीर
शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी की यात्रा पर हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ वहां की एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी नजर आईं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने प्यारा सा कैप्शन लिखा, जिसमे लिखा था कि “वैष्णो देवी में हमारी देवी के साथ। हैप्पी मदर्स डे, आज, कल और हर दिन मां। हम आपसे प्यार करेंगे और हमेशा आपका जश्न मनाएंगे।”
रश्मिका ने मां को हग करते हुए किया विश
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वह अपनी मां को हग करते हुए नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हैप्पी मदर्स डे, मम्मा।
आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस और बेटे वायु की एक फोटो शेयर की है। हालांकि, इस फोटो में दोनों का ही चेहरा नजर नहीं आ रहा है। आनंद ने इसके कैप्शन में लिखा कि सोनम कपूर मामा दिवस x 2… ‘जब हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में कुछ सिखाने की कोशिश करते हैं, हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन क्या है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा कि हमेशा सीखती हूं।