हाथियों के हमले से मां बेटी गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए रायगढ़ रेफर

छत्तीसगढ़। जशपुर, जिले के वन परिक्षेत्र तपकरा में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिले से सीमावर्ती राज्य ओडिशा और झारखंड की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित तपकरा वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह हाथियों ने मां और बेटी पर हमला कर दिया है। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से घायल मां-बेटी को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। फरसाबहार के एसडीएम सबाब खान ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ भेजने की व्यवस्था करवाई।

जानकारी के अनुसार, ये घटना कंदईबहार गांव की है। गांव की रहवासी सुमिता पैंकरा (26 वर्ष) और पहाती बाई (47 वर्ष) सोमवार की सुबह शौच के लिए गांव के समीप स्थित जंगल में गए हुए थे। स्थानीय रहवासियों के अनुसार इसी दौरान मां बेटी का सामना हाथियो से हो गया। हाथी को देख कर, उन्होंने भागने का प्रयास किया। लेकिन हाथी ने दौड़ा कर दोनों को सूंड में लपेट कर जमीन में पटक दिया। घायलों के सिर और पेट में गंभीर चोट आई है। वन परिक्षेत्र इलाकों में हाथियों के लगातार उत्पात से लोगों में दहशत का माहौल है।

 

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami