शनिवार को दर्जनों मार्गों पर अपरान्ह से रात तक बेरीकेडिंग

मोहर्रम जुलूस

रायपुर। मोहर्रम पर कल 29 जुलाई शनिवार को अपरान्ह बाद जुलूस निकलेगा। जो शहर के मध्य इलाके से निकलकर विभिन्न मार्गों से होकर करबला तालाब, चौबे कालोनी जाएगा। इस दौरान संबंधित मार्गों पर बेरीकेडिंग रहेगी।

मोहर्रम के जुलूस में एक लाख से अधिक लोग शिरकत करेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जहां व्यापक पुलिस व्यवस्था की जा रही है तो वहीं ट्रैफिक में लोग न फंसे एवं जुलूस में किसी भी तरह का व्यवधान न आए इसलिए बेरीकेडिंग की जाएगी।

जिसके तहत क्रमशः पुलिस लाइन गेट एवं सामने बूढ़ातालाब मार्ग, बिजली दफ्तर चौक, सदर बाजार मार्ग, कोतवाली चौक, चूड़ी लाइन, गोल बाजार चौक, चिकनी मंदिर चौक, बाबूलाल टॉकीज़ मार्ग, रवि भवन के पीछे का मार्ग, जयस्तंभ चौक शास्त्री चौक मार्ग, मेडिकल कांप्लेक्स मार्ग, बांसटाल रोड, शास्त्री बाजार चौक, शारदा चौक, फूलचौक, रामसागर पारा मार्ग, तात्यापारा मार्ग, नयापारा मार्ग, मौदहापारा से गुरुनानक चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक, मौदहापारा से एम.जी.रोड चारों रास्ते बंद रहेंगे। तात्यापारा से ब्राम्हण पारा मार्ग, ब्राह्मण पारा से आमापारा मार्ग, तात्यापारा से बढ़ईपारा, रामसागर पारा मार्ग, आजाद चौक, आमापारा सब्जी बाजार मार्ग, लाखेनगर चौक, पुरानी बस्ती थाने से ब्राह्मण पारा मार्ग, सदर बाजार से सद्दानी चौक मार्ग आदि स्थानों पर बेरीकेडिंग की जाएगी। जो आमतौर पर अपरान्ह 3 से रात 10-11 बजे तक उक्त मार्ग बंद रहेंगे। लिहाजा उपरोक्त रास्तों पर पढ़ने वाले दुकानों, प्रतिष्ठानों, बाजारों से लेनदेन करने लोग शनिवार को सुबह मध्यान्ह की पाली में कर सकते हैं। यानी सुबह 7-8 बजे से दोपहर 2-3 बजे तक। उसके बाद रास्ता ब्लाक (बंद) रहेगा। दुपहिया, चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी होगी लेकिन परेशानी से बचने उन्हें वैकल्पिक मार्ग पुलिस-ट्रेफिक के जवान बताते रहे। बेहतर होगा लोग अत्यंत जरूरी काम न हो तो उक्त मार्गों से होकर जाने से बचे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews