सावन मास का अंतिम सोमवार 28 को महादेव घाट में, मेला का माहौल रहेगा

कांवर यात्रा में एक लाख सेअधिक भक्त जुटेंगे, पुलिस-प्रशासन, मंदिर समिति व्यवस्था में जुटी
रायपुर। सावन मास का आठवां और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को पड़ रहा है। अनुमान है कि इस मौके पर एक लाख से अधिक भक्त आराध्य शिव भगवान को जलार्पण करने महादेव घाट स्थित प्रसिद्ध हाटकेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेंगे। इसे लेकर व्यापक तैयारी मंदिर समिति कर रही है।
हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन मास इस बरस, अधिमास के चलते तकरीबन दो माह का रहा। लिहाजा 4 की जगह 8 सोमवार पड़े। चूंकि सावन मास के प्रत्येक सोमवार के दिन भक्त उपवास रख, कांवर में पवित्र जल लेकर नंगे पैर पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुंच, कतारबद्ध हो आराध्य को जलार्पण करते हैं। 28 अगस्त को अंतिम सावन सोमवारी के चलते महादेव घाट, रायपुरा इलाके में अनुमान है कि एक लाख से ऊपर भक्त अलसुबह से देर रात तक (मध्य) पहुंचेगे।
फुटकर व्यापारी इस बीच अलग-अलग सामान बेचने पहुंचेंगे। बच्चों के लिए झूला, खिलौना की अलग व्यवस्था की गई है। खान-पान स्टाल समेत रास्ते भर जगह-जगह श्रद्धालु भंडारा की व्यवस्था करेंगे। 25-30 हजार से अधिक कंवड़िए हो सकते हैं। दीगर भक्त 70-75 हजार। पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था रहेगी। उधर घाट व नाविक अपनी नौकाएं -नौका विहार हेतु सजाने में लगे हैं। आसपास के ग्रामीण भी पूजा सामग्री समेत अन्य स्टाल लगाएगे। तो वही 15-20 हजार ग्रामीण दर्शनार्थ प्लस कांवर यात्रा पर पहुंचेगे।