Ganesh Visarjan 2023 : नयनाभिराम झांकियां शुरू अनुमानित समय पर स्थल पहुंचे

Ganesh Visarjan 2023 :
Ganesh Visarjan 2023 : 8 किमी लंबे मार्ग पर 5 लाख श्रद्धालु, उमड़ने का अनुमान पुलिस- प्रशासन ने जिम्मेदारी सम्हाली 600 जवानों समेत ड्रोन से निगरानी
Ganesh Visarjan 2023 : राजधानी रायपुर में शनिवार, 30 सितंबर की शाम 6:30 बजे शारदा चौक Ganesh Visarjan 2023 से गणेश विसर्जन झांकी शुरू हो रही है। जिसमें 100 के करीब गणेशोत्सव समितियां विभिन्न विषयों, प्रसंगो, संदेशों, योजनाओं आदि पर केंद्रित नयनाभिराम झांकियां निकाल रही हैं। झांकी परंपरागत मार्ग पर से गुजरेगी। एक अनुमान है कि 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 5 लाख के करीब श्रद्धालु, झांकी, देखने उमड़ेंगे। जिसमें 15-20 प्रतिशत श्रद्धालु (लोग) शहर से लगे गांवों,कस्बों एवं दीगर शहरों से होंगे।
झांकियाें का पंजीयन नंबर दोपहर बाद तक जारी कर दिया गया
झांकियां रामसागर पारा, राठौर चौक पर अपनी आमद (आगमन) दे चुकी है। जहां से उन्हें पंजीयन नंबर दोपहर बाद तक जारी कर दिया गया है। पहली झांकी एमजी रोड होकर शारदा चौक पहुंचेगी। जिसके बाद क्रमानुसार अन्य झांकियां एक के बाद एक पहुंचेगी। समितियाें को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मसलन झांकी वाहन पर कितने सदस्य कार्यकर्ता अधिकतम होंगे। डीजे, धमाल, बैंड बाजा वाले को ध्वनि सीमा बता दी गई है। झांकियाें की ऊंचाई भी तय है। मार्ग के मध्य पड़ने वाले बिजली तारों को दुरुस्त कर दिया गया है। पूरे मार्ग में 600 पुलिस के जवान, अधिकारी तैनात होंगे। महिला पुलिस भी रहेगी सिविल ड्रेस में भी पुलिस, अधिकारी श्रद्धालुओं पर नजर रखेंगे। बदमाशी करने वालों को सीधे पकड़कर अंदर किया जाएगा।
8 किलोमीटर लंबे रास्ते पर सैकड़ों खान-पान के स्टाल,खोमचे, ठेले, चाय- पान, होटल की व्यवस्था
मार्ग में बनाए गए स्वागत द्वारों का निरीक्षण पुलिस अपरान्ह बाद तक करती रही। 8 किलोमीटर लंबे रास्ते पर सैकड़ों खान-पान के स्टाल,खोमचे, ठेले, चाय- पान, होटल हैं। जिनके संचालकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। झांकिया लगातार चलायमान रहेंगी। कोशिश है कि रविवार दोपहर तक सारी झांकियां विसर्जन कुंड, महादेव घाट पहुंच जाए।
झांकियां इन मार्गों से होकर गुजरेंगी
झांकी परंपरागत मार्ग शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, चिकनी मंदिर, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्ती बाजार, ब्राह्मण पारा चौक, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना, लिली-टिल्लू चौक, लाखेनगर, अश्विनी नगर, सुंदर नगर, रायपुरा होकर महादेव घाट पहुंचेगी। प्रत्येक चौक-चौराहों, गलियों-तिराहों पर अतिरिक्त पुलिस रहेगी। रास्ते में गलियों, चौराहों पर बेरिकेटिंग की जा रही है।
सभी झांकियाें का समय सीमा निर्धारित (तय समय सीमा पर गुजरेंगी)
उपरोक्त चौक चौराहे वालों को परेशानी से बचने रात 8:00 बजे तक घर पहुंच जाना चाहिए। खासकर वाहन चालकों को पहली झांकी जयस्तंभ 7:00 बजे, चिकनी मंदिर 7.30, कोतवाली 8:00 बजे, सद्दनी चौक 8:00 बजे,सत्ती बाजार 9:00 बजे, ब्राह्मण पारा चौक 9:30 बजे, कंकाली पारा तालाब 10:00 बजे, पुरानी बस्ती थाना चौक 10:30 बजे, लिली चौक 11:00 बजे, टिल्लू चौक 11:30 बजे, लाखे नगर चौक 12:00 बजे, अश्वनी नगर 12:30 बजे तक पहुंच जाएगी। सब कुछ सामान्य रहने पर। अनुमान है कि उपरोक्त स्थिति में पहली झांकी विसर्जन कुंड रात 2 से 2:30 बजे के बीच पहुंचेगी। उपरोक्त आंकलन अनुमान के अनुसार संबंधित चौक-चौराहाें के लोग झांकी देखने समय सीमा तय कर परेशानी लंबे इंतजार से भीड़ से बच सकते हैं। ड्रोन से पूरे मार्ग की निगरानी की जा रही है। जिसका कंट्रोल रूम होगा। प्रत्येक गतिविधि कंट्रोल पर देखते हुए अधिकारी जरूरी निर्देश संबंधित पाइंटो को जारी करेंगे।
आधे दर्जन से अधिक स्वागत मंच बनायें गए हैं
चुनाव करीब है। लिहाजा आधा दर्जन से अधिक राजनैतिक दल एवं दर्जनों व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठन, स्वागत मंच बना रहे हैं। झांकियाें का जोरदार स्वागत होने की संभावना है। बहरहाल इन पक्तियों को जब आप पढ़ रहे होंगे।( देर शाम बाद) तो झांकी निकल चुकी होगी। चौक, तिराहा स्थल का जो अनुमानित झांकी समय है- उसके अनुसार आप झांकी देखने निकाल सकते हैं। इससे समय बचने के साथ-थकावट भी कम होगी। कई बार देखा गया है कि पहली झांकी महादेव घाट पहुंच चुकी होती है तो आखिरी झांकी जयस्तंभ चौक या चिकनी मंदिर पर होती है। एक अन्य अनुमान है कि एक जगह (स्थल) पर 2 घंटे खड़े रहकर आप डेढ़ दर्जन (18) के करीब झांकी देख सकते हैं। भीड़ में आप सम्हाल कर, सावधानीपूर्वक, सजग होकर, समूह में रहें, सतर्क रहें।
(लेखक डॉ. विजय)