Sat. Apr 26th, 2025

गुजरात में घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, सूरत और अहमदाबाद में 500 से ज्यादा विदेशी गिरफ्तार

Big Action On Foreigners: पुलिस, SOG, EOW ने शनिवार (26 अप्रैल) को गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में बड़ी कार्रवाई की है। भारत में अवैध रूप से रहने वाले 500 से ज्यादा विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है।

Big Action On Foreigners: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में पुलिस, इंडियन आर्मी और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं। संदेह होते ही विदेशियों को दबोचा जा रहा है। पुलिस, क्राइम ब्रांच, SOG, EOW ने शनिवार (26 अप्रैल) को गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में बड़ी कार्रवाई की है। 6 टीमों ने भारत में अवैध रूप से रहने वाले 500 से ज्यादा विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों में 100 से ज्यादा बांग्लादेशी हैं। सभी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

होगी कानूनी कार्रवाई 
अहमदाबाद में शनिवार सुबह 3 बजे से क्राइम ब्रांच, SOG, EOW, जोन-6 और हेडक्वार्टर की टीमों ने मिलकर अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।  छह टीमों ने मिलकर 400 से ज्यादा संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, अब इन सभी के दस्तावेजों की गहराई से जांच की जाएगी और जो अवैध रूप से रह रहे पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पूछताछ के बाद निर्वासन की प्रक्रिया शुरू होगी 
क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी शरद सिंघल ने कहा-गृह मंत्री, सीपी और डीजीपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2024 से अब तक 2 FIR दर्ज की हैं। 127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा और 77 को निर्वासित किया गया( हमें इनपुट मिले थे कि चंदोला इलाके में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं। आज शनिवार को सुबह पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। हमने अब तक 457 लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

About The Author