Sat. Jul 5th, 2025

200 से ज्यादा फ्लाइट्स हुईं कैंसिल, इतने एयरपोर्ट अस्थायी तौर पर बंद

एयर इंडिया की जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे स्टेशनों से आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई को भारतीय समयानुसार 0529 बजे तक कैंसिल की गई हैं।

भारत की तरफ से बुधवार सुबह पाकिस्तान के खिलाफ मिसाइल हमले शुरू करने के मद्देनजर प्रतिबंधों को देखते हुए 200 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा, श्रीनगर सहित देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 18 एयरपोर्ट को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, उत्तर भारत के कई शहरों के बीच एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइनों ने सेवाएं कैंसिल कर दी हैं।

एयर इंडिया की उड़ानें 10 मई तक कैंसिल

पाकिस्तान से तनातनी के इस समय में सावधानी को ध्यान रखते हुए श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर एयरपोर्ट को बंद किया गया है। अकेले इंडिगो ने लगभग 160 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। एयरलाइन ने कहा कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे स्टेशनों से आने-जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें 10 मई को भारतीय समयानुसार 0529 बजे तक कैंसिल की जा रही हैं। एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार छूट या कैंसिलेशन के लिए फुल रिफंड की पेशकश की जाएगी।

इंडिगो ने आज के लिए ये फ्लाइट की कैंसिल

इंडिगो ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स आज के लिए रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम अपने नेटवर्क में उड़ान के शेड्यूल में बदलाव की आशंका जता रहे हैं और सभी ग्राहकों को ईमानदारी से सलाह देते हैं कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहें।

दिल्ली हवाई अड्डा काफी प्रभावित

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अपडेट में, स्पाइसजेट ने कहा कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले नोटिस तक बंद हैं। प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। प्रभावित यात्री उपलब्धता के अनुसार पूर्ण धनवापसी या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुन सकते हैं। एक सूत्र ने कहा कि देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डे, दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कम से कम 35 फ्लाइट्स सुबह 12 बजे से रद्द कर दी गई हैं। सूत्र ने कहा कि 23 घरेलू प्रस्थान और आठ आगमन रद्द कर दिए गए। इसके अलावा, चार अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान रद्द कर दिए गए।

अकासा एयर ने भी कैंसिल की फ्लाइट्स

अकासा एयर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के कारण, श्रीनगर से आने-जाने वाली उसकी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। क्षेत्रीय वाहक स्टार एयर ने कहा कि नांदेड़, हिंडन, आदमपुर, किशनगढ़ और भुज से आने-जाने वाली उसकी फ्लाइट्स आज के लिए कैंसिल कर दी गई हैं। कतर एयरवेज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उसने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए, भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल था।

About The Author