Sun. Oct 19th, 2025

Maa Bamleshwari dongargarh : नवरात्री में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने उमड़ी भीड़, दर्शनार्थियों में भारतीयों के साथ-साथ अप्रवासी भी शामिल

Maa Bamleshwari dongargarh

Maa Bamleshwari dongargarh

Maa Bamleshwari dongargarh:  प्रदेश की धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी का दरबार सज गया है। जहां पहाड़ी के ऊपर और नीचे कुल मिलाकर 10 हजार से अधिक ज्योत प्रज्ज्वलित की जा रही है।

Maa Bamleshwari dongargarh रायपुर। नवरात्र पर्व आज मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। राज्य की धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी का दरबार सज चुका हैं। जहां ऊपर पहाड़ी पर एवं नीचे कुल मिलाकर 10 हजार से अधिक ज्योत प्रज्ज्वलित की जा रही है।

गौरतलब हो कि राज्य के लोग मां बमलेश्वरी देवी के दरबार में ज्योत कलश स्थापित करने के लिए महीनों से प्रयास करते रहते हैं। पंजीबध्द कराने कतार लगती है। माता के प्रति आस्था को नापा नही जा सकता, केवल महसूस किया जा सकता है। इसकी दिवानगी विदेशों में बसे अप्रवासी भारतीय हैं, जो इस वक्त नौकरी, काम धंधा करते हुए कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, साऊदी अरब, ब्रिटेन आदि देशों में रहते हैं। परंतु माता के ये भक्त अप्रवासी भारतीय वहां से ईमेल भेज कर यहां डोंगरगढ़ ट्रस्ट से ज्योत कलश बिठाने पंजीयन करते हैं। उनके नाम से स्थापित ज्योत कलश का लाइव शो ईमेल से ट्रस्टी भेजते हैं। तब उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नही रहता। माता की आस्था से अवभूत भक्त सच मायनों में निहाल हो जाते है। इस बार भी सैकड़ो अप्रवासी भारतीय ने ज्योत कलश स्थापित कराया है।

मंदिर ट्रस्ट के अनुसार सामान्य भक्तों के साथ प्रदेश के विभिन्न राजनैतिक दलों के विधायक, सांसद, मंत्रियों, संगठन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने भी ज्योत कलश स्थापित किया है। जिला प्रशासन ने इस बार मंदिर ट्रस्ट के साथ मिलकर पेयजल एवं छांव की व्यवस्था कराई है। मंदिर परिसर की आधे किलोमीटर इलाके में 500 और 1000 लीटर वाली 21 टंकिया पेयजल हेतु लगाई गई हैं। उधर धार्मिक नगरी में प्रदेश समेत दीगर राज्यों के फुटकर विक्रेता ग्रामोद्योग चलाने वाले व्यवसायी माता श्रृंगार प्रसाधन की सामग्रियों, पूजन सामग्रियों के स्टाल लगाने 4 दिन पहले ही पहुंच चुके हैं। मेला सज चुका है, तो वहीं भक्तों के ठहरने के लिए प्रशासन इंतजाम किये है। जगह-जगह लंगर व्यवस्था विभिन्न समाज के लोग कर रहे हैं। वही शासन-प्रशासन ने स्पेशल 10 एक्सप्रेस ट्रेन 3 पैसेंजर ट्रेन की व्यवस्था की है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author