BREAKING NEWS : छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से : पहले दिन दिवंगत विधायकों को दी जाएगी श्रध्‍दांजली

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवर (18 जुलाई) से शुरू हो रहा है। इस दौरान सदन की चार बैठकें प्रस्‍तावित हैं। सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट सहित कुछ संशोधन विधेयक पेश करेगी। मौजूदा विधानसभा के अंतिम सत्र में विपक्ष की तरफ से सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया जाएगा।

पहले दिन केवल श्रद्धांजली

मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगतों को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस बार दिवंगतों की सूची में पहला नाम विद्यारतन भसीन का है। दुर्ग जिला की वैशालीनगर सीट से विधायक रहे भसीन का 23 जून को निधन हो गया था। भसीन मौजूदा विधानसभा के सदस्‍य थे, इस वजह से परंपरानुसार सदन में उन्‍हें श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्‍थगित कर दी जाएगी।

19 को सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

विधानसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार मानसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार (19 जुलाई) को सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। यह चालू वित्‍तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट होगा। बताया जा रहा है कि बुधवार को ही सदन में चर्चा के बाद अनुपूरक बजट को पारित कर दिया जाएगा।

मानसून सत्र के लिए कुल 550 प्रश्‍न

चार दिन के इस सत्र के लिए पक्ष और विपक्ष की तरफ से कुल 550 प्रश्‍नों की सूचना विधानसभा को दी गई है। प्रश्‍नकाल के दौरान सदन में इन पर चर्चा होगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews