Thu. Oct 16th, 2025

Monsoon Session : लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू, कई मुद्दों पर चर्चा के बीच विपक्ष का हंगामा

Parliament Monsoon Session: सरकार छोटे-मोटे अपराधों को अपराध-मुक्त करने वाला यानी सजा के दायरे से बाहर रखने वाला जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025 सोमवार को लोकसभा में पेश करेगी। इसके अलावा सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक विशेष चर्चा का प्रस्ताव भी रखा है।

खरगे के बयान पर भड़के जेपी नड्डा
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा है कि जिन मुद्दों को सदन में रखा गया है, सिर्फ उन पर ही चर्चा होनी चाहिए। इस दौरान उठाए सभी अन्य मुद्दों को सदन की कार्यवाही से बाहर निकाला जाना चाहिए।

राज्यसभा और लोकसभा में इन विषयों पर चर्चा
राज्यसभा में भारतीय पत्तन विधेयक, 2025 पर चर्चा हो रही है इसके साथ ही लोकसभा में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री – 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर विशेष चर्चा की जा रही है।

लोकसभा की कार्यवाही फिर बाधित
दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा किया गया। इस दौरान सरकार की तरफ से एक विधेयक पेश किया गया। वहीं पीठासीन स्पीकर ने विपक्ष के न शांत होने की स्थिति में सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।

लोकसभा में जन विश्वास विधेयक पेश
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया। यह विधेयक जीवन और व्यापार को आसान बनाने के लिए विश्वास-आधारित शासन को और बेहतर बनाने हेतु अपराधों को गैर-अपराधीकरण और युक्तिसंगत बनाने हेतु कुछ अधिनियमों में संशोधन करेगा।

भाजपा ने राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति (ओबीसी) के लिए 19 अगस्त 2025 को चुनाव होना है। इसके लिए भाजपा ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। व्हिप में बताया गया है कि संविधान सदन के कमरा नंबर 63 में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा।

विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस महासिव अभिषेक बनर्जी समेत अन्य सहित इंडिया एलायंस के सांसदों ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा और भारत के चुनाव आयोग के खिलाफ ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए।

लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद नारेबाजी करते रहे और कुछ सांसद वेल तक आ गए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को समझाने की कोशिश की और ये चेतावनी भी दी कि अगर किसी सांसद ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो वे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को मजबूर हो जाएंगे। जब इस पर विपक्षी सांसदों का हंगामा बंद नहीं हुआ तो सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष ने शून्य काल भी नहीं चलने दिया।

संसद कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा हो गया और विपक्षी सांसदों ने वोट चोरी और बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा किया।

‘देश के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे’
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, ‘हमने संविधान की शपथ ली है कि देश के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग ऐसे व्यवहार कर रहा है जैसे राहुल गांधी ही चुनाव आयोग हों। आप चुनाव आयोग हैं, आपको उठ रही आवाज़ों की जांच करनी चाहिए थी और सच्चाई सामने लानी चाहिए थी, लेकिन आप उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा हाल कर रहे हैं। गलती आपकी है और आप राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहे हैं, आप हलफनामा दीजिए… चुनाव आयोग को जांच करानी चाहिए और जो आंकड़ें हम मांग रहे हैं वह देने चाहिए…

About The Author