चाय – कॉफी, पकोड़े वालों पर मानसून की मेहरबानी

रायपुर। मानसून की मेहरबानी इन दिनों चाय- पकोड़े बेचने वालों पर हो रही है। हल्की मध्यम या रिमझिम बारिश के बीच ग्राहक चौक, चौराहों, सड़कों पर ठेलों या पंसदीदा नजदीकी रेस्तंरा, होटल से गरमा-गरम पकोड़े चाय-कॉफी का आनंद उठा रहे हैं।
राजधानी समेत प्रदेश के दीगर शहरों-कस्बों गांवों में 2 दिनों से मानसून सक्रिय है। बादल भी छाए हुए हैं। हवा हल्की ठंड लिए चल रही है। ऐसे मौसम में कामकाजी, दुकानदार, नौकरी पेशा, वाहन चालकों आदि को बाहर रहते हुए स्वाभाविक तौर पर चाय- कॉफी समेत कुछ गरम खाने की इच्छा होती है। तब आते-जाते या दुकान- प्रतिष्ठान, दफ्तर के नजदीक लोग चाय-कॉफी, पकोड़े, भजिया-बड़ा आदि का आनंद लेने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
ठेलों, होटल, रेस्तरां वाले भी मौसम अनुरूप ग्राहक सेवा में जुटे हैं। जल्द तैयार होने वाली, कम लागत की उक्त खाद्य पदार्थ हाथों-हाथ सप्लाई कर रहें हैं। अच्छी डिमाण्ड है।
बहरहाल उपरोक्त नजारा राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में तमाम स्थानों पर देखा जा रहा है। दोस्त-यारों, परिचितों साथी कर्मियों से बात करते गपियाते हुए या
प्रदेश-देश के ताजातरीन मुद्दों पर बहस करते गरमा-गरम चाय, कॉफी, पकोड़े भजिए का आनंद -दुगुना हो जा रहा हैं। लोग लौटते वक्त फेमिली वास्ते भी ले जा रहे हैं। संबंधित धंधा करने वालों का चेहरा मानसून ने खिला दिया है।