Monsoon Care : मानसून का स्वागत कैसे करेंगे आप? अपने घर पर ऐसे लगाएं सुरक्षा कवच, कीड़े रहेंगे कोसों दूर
![Monsoon Care :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/b312c7fd-bcb1-4b35-bbcd-8aa37c5c7a7f-1024x576.jpeg)
Monsoon Care : मानसून आते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, मौसम सुहाना होने से राहत का एहसास होता है। लेकिन बारिश के मौसम में सेहत और घर का ख्याल रखना काफी मुश्किल हो जाता है।
Monsoon Care रायपुर। मानसून आते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, मौसम सुहाना होने से राहत का एहसास होता है। लेकिन बारिश के मौसम में सेहत और घर का ख्याल रखना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इस समय सबसे ज्यादा बीमारियां फैलती हैं। जरा सी लापरवाही पूरे परिवार पर भारी पड़ सकती है। इसलिए घर का खास ख्याल रखना पड़ता है ताकि बीमारी किसी सदस्य को छू न सके। इसलिए घर की सफाई जरूरी है। आपको समय रहते पूरे घर की सफाई कर लेनी चाहिए।
किचन की सफाई
सबसे पहले आपको किचन को साफ रखना होगा, इसके लिए हर दिन झाड़ू-पोछा लगाएं और बर्तनों को धोने के बाद अच्छी तरह सुखाएं। दरअसल, गीले बर्तनों में कीटाणु जल्दी पनपते हैं। इसके अलावा फ्रिज को भी हफ्ते में एक बार साफ करें। किचन में पुराना या सड़ा हुआ खाना न रखें और उसे तुरंत फेंक दें।
खाने-पीने का रखें ध्यान
रसोई में खाने को हमेशा ढककर रखना चाहिए, खाना खुला छोड़ने से उसमें मक्खियाँ और कीड़े आ सकते हैं। दो घंटे से ज़्यादा बाहर रखा खाना न खाएं, उसे पहले अच्छी तरह गर्म कर लें। और बचा हुआ खाना फ्रिज में रख दें। इसके अलावा सब्ज़ियों और फलों को अच्छी तरह धोएँ। कोशिश करें कि उन्हें नमक या सिरके के पानी से धोएँ। साथ ही कच्ची सब्ज़ियों को काटने के लिए अलग चाकू और बोर्ड का इस्तेमाल करें। बारिश के दिनों में पीने का पानी हमेशा उबालकर या छानकर पिएँ।
कीड़ों से दूर रखें
घर को कीड़ों से बचाने के लिए दरवाजे और खिड़कियों पर जालियां लगाएं। साथ ही किचन में कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें। हालांकि, ध्यान रखें कि स्प्रे सीधे खाने या बर्तनों पर न गिरे। इसके अलावा, अगर आपको किचन में कहीं भी फफूंद दिखे तो उसे तुरंत साफ करें। सबसे पहले फफूंद वाली जगह को सूखे कपड़े से पोंछ लें और फिर सिरके या ब्लीच से साफ करें।
किचन में पानी जमा न होने दें
सफाई के साथ-साथ रसोई की नाली और सिंक का ध्यान रखना भी जरूरी है। कहीं पानी लीक तो नहीं हो रहा है, इसकी अच्छी तरह जांच कर लें। क्योंकि नमी वाली जगहों पर कीड़े जल्दी पनपते हैं। हाथों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए खाना बनाने से पहले और बाद में हाथ जरूर धोएं। आपको कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना है।
इलेक्ट्रिक तारों से रहें दूर
बारिश के दौरान बिजली की तारों से कंरट फैलने का खतरा रहता है। इसलिए बरसात में बिजली की तारों को छूने से बचें साथ ही बच्चों को भी बारिश में बिजली की चीजों से दूर रहने की सलाह दें।
घर को बंद करें
बारिश के दौरान घर की खिड़कियाँ और दरवाज़े बंद रखें। इससे बारिश घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी। और बारिश से पहले घर की टूटी दीवारों और छत की मरम्मत करवाना न भूलें। वरना आपके घर में सीलन आने का डर रहता है।