Mon. Jul 21st, 2025

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मैनेजर से मांगे गए रूपए, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

राजस्थान: अलवर की एनईबी थाना पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मार्बल व्यापरी को धमकी देने और रंगदारी मांगने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 72 घंटों के भीतर आरोपियों को चिन्हित कर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। धमकी देने वाला एक आरोपी व्यापारी की दुकान पर काम करता था, जिसे कुछ माह पहले नौकरी से निकाल दिया गया था। ऐसे में व्यापारी से बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति के साथ मिलकर धमकी देने की योजना तैयार की थी।

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश रुद्राक्ष मार्बल व्यापारी की दुकान पर मैनेजर था। उसने एक केस दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक नंबर से मैसेज आया। जिसमें 30 लाख रुपये की मांग की गई है, रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित मैनेजर ने बताया कि आरोपियों ने उसकी तस्वीर के साथ दुकान, मकान, हथियारों और गोलियों की फोटो उसके व्हाट्सएप पर भेजी। आरोपी खुद को लॉरेंस ग्रुप का बता रहा था।

मामले की जांच के लिए पुलिस ने साइबर टीम का सहयोग लिया और जिस नंबर से व्हाट्सएप आया था। उसकी कॉल डिटेल निकलवाई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने फिरौती मांगने वाले दो व्यक्तियों को इटावा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि उर्फ नैना महावर प्रार्थी ओमप्रकाश की दुकान पर करीब 6 महीने पहले नौकरी करता था।

चोरी के आरोप में रवि महावर को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से रवि उससे रंजिश रखने लगा। जिसका बदला लेने के लिए रवि ने मनोज के साथ मिलकर साजिश रची और परिवादी को फोन कर लॉरेंस ग्रुप का सदस्य बताकर धमकी दी थी।

About The Author