RSS On Reservation: आरक्षण को लेकर वायरल वीडियो पर बोले मोहन भागवत

RSS On Reservation: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है ।

RSS On Reservation: हैदराबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कर दिया है कि संघ ने कभी आरक्षण का विरोध नहीं किया। हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संघ हमेशा से आरक्षण के समर्थन में रहा है, लेकिन कुछ लोग झूठ फैलाते हैं कि संघ आरक्षण के खिलाफ है।

मोहन भागवत ने कहा, संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है। कुछ लोग झूठे वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। कह रहे हैं कि संघ के लोग अंदर को आरक्षण के खिलाफ हैं, लेकिन बाहर नहीं बोलते हैं।

मोहन भागवत का यह बयान ऐसा समय आया है जब देश में आम चुनाव हो रहे हैं। माना जा रहा है कि अब आरक्षण भी चुनावी मुद्दा बन सकता है। बता दें, आरक्षण पर राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ का रुख शुरू से विवादों में रहा है।

 

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews