Mohammed Shami Surgery: मोहम्मद शमी की एंकल सर्जरी रही सफल, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दी जानकारी

Mohammed Shami Surgery: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी की सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंकल सर्जरी पूरी हो चुकी है और ये सर्जरी सफल भी रही। इस बात की जानकारी शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। साथ ही उन्होंने एक कैप्शन में लिखा,’मेरी एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है। रिकवरी में फिलहाल कुछ समय लगेगा और मैं अपने पैरों पर वापस खड़े होने का इंतजार कर रहा हूं।’

शमी ने चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरा, अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैच की सीरीज छोड़ दी थी। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ठीक होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हाल ही में इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर ही रहेंगे। इसके साथ ही उनके इस साल टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

वर्ल्ड कप में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट…
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे। हालांकि, वर्ल्ड कप के दौरान ही उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो कुछ समय के लिए बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब के लिए भी गए। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने ब्रिटेन से स्पेशल इंजेक्शन भी लगवाए, लेकिन उसका असर भी शमी की चोट पर नहीं हुआ। आखिरकार उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। अब उन्हें रिकवर होने में कम से कम 6 महीना लगेगा। इसके चलते वह आईपीएल 2024, t20 वर्ल्ड कप और श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका…
शमी का आईपीएल 2024 में न खेलना गुजरात टाइटंस की टीम के लिए एक बड़ा झटका जरूर है। इस बार आईपीएल में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालेंगे। बता दें कि पिछले सीजन गुजरात की टीम टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता था।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami