Mission Amrit Yojana: नल की पतली धार देखने ब्राह्मण पारा वार्ड पहुंचे, नगर निगम आयुक्त
Mission Amrit Yojana: नगर निगम आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता को 3 दिन में स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।पार्षद ने पानी कम आने की शिकायत की थी।
Mission Amrit Yojana रायपुर। नगर निगम आयुक्त इन दिनों मिशन अमृत योजनांतर्गत बिछाए गए पाइप से पर्याप्त पानी न मिलने की शिकायतों पर, संबंधित वार्डो का दौरा कर रहे।
निगम आयुक्त ने किया ब्राह्मण पारा वार्ड का दौरा
उक्त क्रम में आयुक्त अविनाश मिश्रा ने ब्राह्मण पारा वार्ड का दौरा किया। जहां पंचपथ चौक, धोबीपारा, ढिमरापारा व अन्य स्थानों पर मौके पर जाकर स्थिति से अवगत हुए। कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा उनके साथ थे। आयुक्त ने लोगों से पूछा कि उन्हें पर्याप्त पानी मिल रहा है या नही। उक्त इलाकों में ज्यादातर जवाब नही में आया। लोगों ने उन्हें बताया कि पानी आता है पर कम समय साथ ही अत्यंत पतली धार आती है, जिससे कि उन्हें जरूरत के हिसाब से पानी निस्तारी के लिए पेयजल नही मिल पाता। लो प्रेशर के चलते दो तिहाई लोगों को पानी नही मिल पा रहा है। वे टैंकरों पर आश्रित हैं।
आयुक्त मिश्रा ने 3 दिन में निराकरण के दिए निर्देश
आयुक्त मिश्रा के साथ मौजूद कार्यपालन अभियंता शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। सारथी एवं भोईपारा चौक की ओर से कनेक्शन लाकर वॉल्व मैनेजमेंट किया गया है। गौरतलब हो कि वार्ड पार्षद सरिता आकाश दुबे ने कई बार आयुक्त से ततसंदर्भ में शिकायत कर रखी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पानी पर्याप्त नही मिलने से वार्डवासी परेशान है एवं कार्य प्रभावित हो रहा है। आयुक्त ने अभियंता से तमाम समस्याओं का निराकरण 3 दिन में करने के निर्देश दिए हैं।

