पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने बदमाशों ने दो युवकों से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Indore viral video: इंदौर। पलासिया में पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ऑफिस के सामने का वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूटी सवार बदमाशों ने दो युवकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां विवाद करने के बाद वह जमकर एक दूसरे पर अपशब्दों की बौछार करते नजर आए। जिसके बाद कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।

काफी देर तक हंगामा करते हुए युवक यहां से चले गए। पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शहर की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक कमिश्नर ऑफिस के सामने ही यह सब काफी देर तक चलता रहा। पलासिया थाने के नजदीक होने के बाद भी पुलिस इस विवाद में मौके पर नहीं पहुंची।

पलासिया से साकेत की ओर जाने वाले रोड के इस वीडियो में स्कूटर सवार चार युवक सड़क पर दो युवकों से बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं। मारपीट करने के दौरान वे दोनों को धमका भी रहे हैं। यहां से निकलने वाले दूसरे वाहन चालक उन्हें देखते हुए जा रहे हैं। लेकिन विवाद में बचाव करने से डर रहे हैं। कुछ लोग बचाव के लिये भी आगे आए। लेकिन मारपीट करने वाले युवकों ने उन्हें भी दूर कर दिया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews