Raipur News MISA Bandi Pension : मीसा बंदियों की सम्मान निधि फिर शुरू हो – उपासने

Raipur News MISA Bandi Pension :
Raipur News MISA Bandi Pension : लोकतंत्र सेनानी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने नए मुख्यमंत्री से भेंट Raipur News MISA Bandi Pension कर उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी। मौके पर उन्होंने सीएम को बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही मीसा बंदियों की सम्मान निधि बंद कर दी है। सरकार उसे पर शीघ्र निर्णय लेकर सम्मान लौटा, न्यायालय के आदेश का भी पालन करें।
उपासने ने सीएम को बताया कि उच्च न्यायालय की डबल बेंच में अधिवक्ता सुप्रिया उपासने के द्वारा मीसा बंदियों के पक्ष में कराए गए आदेश के पालन में, वर्ष 2019 से बकाया सम्मान निधि के साथ नियमित सम्मान निधि प्रारंभ की जाए। बकौल उपासने सीएम साय ने उक्त आग्रह पर कहा है कि सरकार शीघ्र ही निर्णय लेकर मीसा बंदियों के सम्मान को पुनः लौटा कर न्यायालय के आदेश का पालन करेगी