मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले पर मांगा जवाब
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमा को महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक प्रेमोदय खाखा पर नाबालिग से यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी है। आतिशी ने पत्र में सवाल किया कि, ऐसे अधिकारी को महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने की अनुमति कैसे दी गई?
आतिशी ने आगे लिखा कि, अगर इस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की बार-बार शिकायतें आईं तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? आतिशी ने शिकायतों के निपटारे और अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। आतिशी ने आगे पूछा कि, कौन से वरिष्ठ अधिकारी इस डब्ल्यूसीडी अधिकारी द्वारा बार-बार किए गए अपराधों के बारे में जानते थे? आतिशी ने मुख्य सचिव को WCD अधिकारी के खिलाफ कई यौन उत्पीड़न शिकायतों पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।