Wed. Dec 3rd, 2025

अरविंद केजरीवाल को बार-बार समन भेजे जाने पर भड़कीं मंत्री आतिशी, दे दिया ये बड़ा बयान

Delhi LG

दिल्ली सरकार की मंत्री व आप नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिल रहे ईडी के समन पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ईडी लगातार सीएम केजरीवाल को समन भेज रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की मंत्री व आप नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिल रहे ईडी के समन पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ईडी लगातार सीएम केजरीवाल को समन भेज रही है। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। उनको ईडी गिरफ्तार करना चाहती है, इसलिए यह साजिश रची जा रही है। ईडी की औकात अब दिखाई दे गई है, क्यों कि वह दो गरीब किसानों को भी समन भेज रही है।

ईडी सिर्फ बीजेपी की राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को पूरा करने का जरिया है। ईडी ने तमिलनाडु में तो हद ही कर दी है। उसने वहां के दो बुजुर्ग किसान कन्हाइयन और कृष्णन को समन भेजा है। इन दोनों के बैंक खातों में कुल जमा 450 रुपए जमा हैं। इनको समन केवल इसलिए भेजा गया क्योंकि इनके खेत की इलेक्ट्रिकल फेंस से 2 भैसें मर गई है।

तमिलनाडु के किसान का BJP नेता से मतभेद
इन गरीब किसानों की भी वही गलती है, जो हमारी या अन्य पार्टी के नेताओं की है। इन गरीब किसानों का भाजपा नेता जी गुणशेखर के साथ खेती के प्लॉट को लेकर विवाद है, इसलिए ईडी इनके पीछे पड़ गई है। भाजपा में जो भी नेता शामिल हो जाता है, उसका पीछा ईडी छोड़ देती है।

About The Author