Wed. Jul 2nd, 2025

Army Truck Accident : जवानों से भरे मिलिट्री ट्रक की कार और बस से भिड़ंत, 3 की मौत, 10 घायल

Army Truck Accident Rajgarh Kurawar Pilukhedi कार और बस से मिलिट्री ट्रक की टक्कर, जवानों से भरा था वाहन, हादसे में जवान सहित 3 की मौत

मध्यप्रदेश Army Truck Accident Rajgarh Kurawar Pilukhedi – एमपी के राजगढ़ में सोमवार सुबह मिलिट्री ट्रक से कार और बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जवानों से भरा आर्मी का वाहन कार के साथ टकराकर पलट गया। इस हादसे में सेना के जवान सहित 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इस हादसे में पहले 5 लोगों की मौत की बात कही गई थी।

राजगढ़ जिले के कुरावर थाना इलाके के पीलूखेड़ी में यह भयानक सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 10 बजे यहां आर्मी के ट्रक की कार और बस से टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार भोपाल से कुरावर की ओर जा रही कार और सेना का वाहन टकरा गए। उसी समय आ रही एक यात्री बस भी आर्मी वाहन से जा टकराई।

यात्री बस डिवाइडर से टकराते हुए एक बिल्डिंग में घुस गई। यहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस की मदद से हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए भोपाल भिजवाया।

इस हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 10 लोग घायल हुए हैं। बताते हैं कि दुर्घटना में एक बस सवार और उसके क्लीनर की मौत हुई है। हादसे में फैक्ट्री में काम करने जा रहे एक कर्मचारी की भी मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

About The Author