Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में होगी झमाझम वर्षा
1 year ago
Weather Update : शहर में एक हफ्ते के अंतराल के बाद इन दिनों हल्की और मध्यम बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी दोपहर बाद तक रूक रूककर बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान शनिवार सुबह तक जहां 36 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं शाम 5:30 बजे तक 6 मिमी बारिश दर्ज हुई। इस माह पहली बार शनिवार सुबह तक 36 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस बार पिछले सालों की तुलना में मानसून की स्थिति काफी कमजोर है।
मौसम विज्ञानी ने बताया कि भोपाल और आस-पास रविवार को भी मौसम इसी तरह रहने की संभावना है, सोमवार के बाद थोड़ी कमी आ सकती है। इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने की संभावना है, अगर इसका असर होता है, तो तीन चार दिन बाद बारिश का एक और दौर आ सकता है।
इतने सिस्टम प्रभावी, जो कराएंगे बारिश
-बंगाल की खाड़ी का कम दबाव का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर सक्रिय है। 20 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा।
– मानसून ट्रफ लाइन दतिया होते हुए गुजर रही है। इसके दतिया पर आने से अंचल में नमी इकट्ठा होने लगी है।
– पाकिस्तान में चक्रवातीय घेरा सक्रिय होने के साथ-साथ कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।
– इन सभी सिस्टमों से अरब सागर बंगाल की खाड़ी से नमी बढ़ी है। दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी है।
-उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय घेरा बना हुआ है।
यलो अलर्ट जारी किया
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ हुए आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश में इसके प्रवेश करने पर बारिश की गतिविधि तेज होगी। यह सिस्टम दक्षिण उत्तर प्रदेश की ओर जाएगा। इस ओर बढऩे पर ग्वालियर चंबल संभाग में भारी बारिश की संभावना है।