Acute Encephalitis Syndrome: दिमागी बुखार से 4 राज्यों में एक माह में 59 मौतें, जुलाई माह तक गुजरात में 140 केस

Acute Encephalitis Syndrome: देश के चार राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत महाराष्ट्र में दिमागी बुखार पहुंच चुका है। जिससे अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है।
Acute Encephalitis Syndrome रायपुर। देश के चार राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत महाराष्ट्र में दिमागी बुखार पहुंच चुका है। जिससे अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि एक्यूट एंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।
मंत्रालय ने बताया है कि जून से जुलाई तक 148 मामले चार राज्यों से आए हैं। जिनमें 59 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रभावित चारों राज्यों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉक्टर अतुल गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि19 जुलाई से AES के दैनिक मामलों में गिरावट का रुझान दिखाई दे रहा है।
गुजरात में इससे बचने के लिए विभिन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय किए जा रहे हैं। इनमें वेक्टर नियंत्रण के लिए कीटनाशक स्प्रे,आईईसी चिकित्सा कर्मियों का संवेदीकरण और समय पर मरीजों को बड़े अस्पताल रेफर करना शामिल है। महामारी विज्ञान जांच करने में गुजरात की सहायता के लिए राष्ट्रीय संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया टीम (एनजेओआरटी) और का गठन किया गया है।साथ ही पड़ोसी राज्यों को AES से निपटने के लिए एक संयुक्त सलाह जारी की है। गुजरात में AES के अलावा चांदीपुरा वायरस के काफी मामले सामने आ रहे हैं। यहां अब 51लोगों को वायरस की पुष्टि हुई है। इस वायरस की वजह से बच्चे दिमागी बुखार के शिकार हो सकते हैं। बताया जाता है सन 1966 में नागपुर के पास एक गांव जिसका नाम चांदीपुरा है, वहां यह वायरस पहली बार मिला था। तब कई बच्चों की वहां मौत हो गई थी। इसी गांव के चलते वायरस का नाम चांदीपुरा रखा गया था। बहरहाल दिमागी बुखार के 148 मामले में गुजरात में 140, मध्य प्रदेश में 04,राजस्थान में 03, तथा महाराष्ट्र में 01 मरीज मिला है।