शिमला में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को किया गया कैंसिल, जानिए कहा होगी अब बैठक
बिहार में विपक्षी दलों की हुई बैठक के बाद अब दूसरी बैठक बेंगलुरु में होने जा रही है। पहले यह बैठक हिमाचल प्रदेश के शिमला में 10 से 12 जुलाई को प्रस्तावित थी लेकिन अब यह 13-14 जुलाई को कर्नाटक में होगी। हालांकि कि अभी भी जयपुर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसके पीछे हिमाचल प्रदेश के शिमला में हो रही भारी बारिश को बड़ा कारण माना जा रहा है।
शिमला में 12 जुलाई को तय हुई थी दूसरी बैठक
तब प्रेस कांफ्रेसं के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हम 12 जुलाई को शिमला में फिर से मिल रहे हैं, जिसमें हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे। हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है। यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी।