Chhattisgarh Election 2023: रायपुर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बड़ी बैठक आज, टिकट दावेदारों के नाम पर पार्टी करेगी फैसला

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन बैठक लेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी।
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की रविवार को बैठक होने वाली है।Chhattisgarh Election 2023 इस बैठक में कांग्रेस के मौजूदा विधायकों को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शाम 4 बजे रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी।
इन बैठक में कांग्रेस अपने 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का चयन करेगी। हालांकि सूची कितने प्रत्याशियों की जारी होती है। अभी यह पार्टी के लिए रणनीतिक विषय बना हुआ है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन बैठक लेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, डा. शिवकुमार डहरिया कमेटी के सदस्य नीटा डिसूजा, सदाशय नेट्टा, हनुमंथैया शामिल होंगे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य हनुमंतथैया शाम 4 बजे और नीटा डिसूजा सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगी।