Amit Shah और भगवंत मान की बैठक, अमृतसर में NCB ऑफिस का किया गया शिलान्यास
Amit Shah : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah शाह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई। इतना ही नहीं, अमित शाह ने इस दौरान अमृतसर में खुलने जा रहे NCB ऑफिस की बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हुई। जिसमें पंजाब के अलावा 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों भी भाग लिया।
गृहमंत्री इस दौरान हर राज्य को बातचीत के लिए 5 मिनट दिए। यह कार्यक्रम NCB द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते इसमें ड्रग्स पर ही चर्चा हुई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से हो रही ड्रग्स व हथियारों तस्करी और पंजाब में फैले तस्करों के नेटवर्क पर ही बात रखी। इसके अलावा बॉर्डर की सुरक्षा मॉडर्न उपकरणों से करने की मांग की गई, ताकि ड्रोन मूवमेंट को विफल किया जा सके।
करोड़ों के नशे को किया नष्ट
कार्यक्रम ऑनलाइन 10.15 बजे के करीब शुरू हुआ। जिसमें दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के मुख्यमंत्री व केंद्रिय शासित राज्यों के उप-राज्यपाल भाग लिया। NCB पर आधारित इस बैठक में जब्त की गई ड्रग्स को ऑनलाइन सिग्नल पर 1,44,000 किलोग्राम नशे, जिसकी वैल्यू 2,416 करोड़ थी, उसे नष्ट किया गया।