सीएम हाउस में हो रही है बैठक, अध्यक्ष बनने के बाद दीपक बैज पहली बार हो रहे हैं शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की सक्रियता के बाद अब कांग्रेस में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बीती रात गृहमंत्री ताराचंद साहू के निवास पर डिनर डिप्लोमेसी हुई। इसी कड़ी में सीएम हाउस में भी बैठक हो रही है। बैठक में शामिल होने पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आज मेरे अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीएम हाउस में बैठक हो रही है, जिसमे सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी, पार्टी संबंधित चर्चा होगी।

वहीं निगम मंडल में बदलाव की चर्चा को लेकर दीपक बैज ने कहा कि उनके काम, उनके परफॉर्मेस देखेंगे। वो रहेंगे या नहीं वो मापदंड कांग्रेस की लीडरशिप तय करेगी। इसे लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी इस चर्चा से अनिभिज्ञता जाहिर की है।

वहीं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि 4 महीने में विधानसभा चुनाव है। सरकार जनहित के मुद्दे पर काम कर रही है। कुमारी सैलजा लगातार दौरा कर रही हैं। जोन स्तर पर लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही। उन्होंने कहा कि जनहितकारी योजनाओं समेत तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच में हम जाएंगे, जिसके लिए सिलसिलेवार बैठकों का दौर जारी है।

गृहमंत्री ताराचंद साहू के निवास पर डिनर डिप्लोमेसी

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews